बोफोर्स मामले में अंतिम सुनवाई 30 अक्टूबर से
नयी दिल्ली, 01 सितम्बर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय बोफोर्स तोप घोटाला मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अजय अग्रवाल की अपील पर 30 अक्टूबर से सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने मामले की त्वरित सुनवाई का श्री अग्रवाल का अनुरोध स्वीकार करते हुए कहा कि वह याचिकाकर्ता की अपील पर अंतिम सुनवाई 30 अक्टूबर से शुरू करेगी।
श्री अग्रवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 2005 के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उसने बोफोर्स तोप दलाली कांड में हिन्दुजा बंधुओं को आरोप मुक्त कर दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं: