Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

सीजफायर उल्लंघन: भारतीय जवानों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 3 रेंजर्स मारे गए

प्रतीकात्मक तस्वीर



बीएसएफ ने प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी फायरिंग का करारा जवाब दिया गया। भारत की जबर्दस्त फायरिंग में पाकिस्तान के 3 रेंजर्स मारे गए हैं। उन्होंने कहा, 'आज पाकिस्तान ने हल्के हथियारों से भारतीय पोस्टों पर गोलीबारी शुरू कर दी।' प्रवक्ता ने साथ ही बताया कि पाकिस्तान ने दोपहर 2.50 के करीब जम्मू इलाके में भी बिना उकसावे के फायरिंग की थी। 

शुक्रवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में बीएसएफ के जवान केके अप्पा राव घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवान का कल रात ऑपरेशन किया गया है और उनकी स्थिति अभी स्थिर है। 

1 टिप्पणी:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]