Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

शार्दूल ठाकुर को मिली सचिन की जर्सी, फैंस नाराज


debutant shardul thakur wears sachin tendulkars  jersey against sri lanka


कोलंबो
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 10 नंबर की जर्सी का काफी क्रेज है। इसकी वजह भी खास है क्योंकि दशकों तक फैंस को इस जर्सी में सचिन तेंडुलकर को देखने की आदत है। गुरुवार को टीम में डेब्यू करने वाले शार्दूल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। ट्विटर पर मास्टर ब्लास्टर के फैंस को लेकिन यह कुछ खास पसंद नहीं आया। 

कुछ फैंस ने शार्दूल ठाकुर को 10 नंबर की जर्सी पहनने पर नाराजगी जताई तो किसी ने कहा कि सचिन के सिवा किसी और को यह हक नहीं मिलना चाहिए कुछ फैंस ने तो यह भी कहा कि 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर देना चाहिए ताकि कोई और खिलाड़ी इसे न पहने। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]