Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

अंबाती रायडू ने बुजुर्ग से की हाथापाई, विडियो वायरल

hyderabads cricketer slaps and abuses man who objected to cricketer's rash driving​


हैदराबाद
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू इन दिनों फिर से चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है जिसमें वह एक बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। विडियो में अंबाती अपनी काले रंग की कार से उतरते हैं और एक बुजुर्ग शख्स के साथ हाथापाई करने लगते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह विडियो जारी किया है। 

एएनआई ने फिलहाल विडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं किया है। विडियो में अंबाती की काली रंग की गाड़ी दिख रही है। विडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद बुजुर्ग ने क्रिकेटर की रैश ड्राइविंग का विरोध किया था। इसी से नाराज होकर अंबाती हाथापाई और धक्का-मुक्की पर उतर जाते हैं। इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव की भी कोशिश करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]