जम्मू एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग करते फटा विमान का टायर, बाल-बाल बचे 134 यात्री
जम्मू एयरपोर्ट पर उस समय एक बड़ा हादसा टल गया जब दिल्ली से जम्मू आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट के लैंडिंग के समय टायर फट गये। पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे से नीचे उतार दिया। इससे विमान में बैठे 134 यात्री बाल-बाल बच गए।
हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें जरूर आई जिन्हें एयरपोर्ट के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में ही उपचार कर छुट्टी दे दी गई। बहरहाल एयरपोर्ट अथारिटी ने अगले आदेश तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है।
यह घटना शुक्रवार दोपहर 12.20 मिनट की है। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 821 दिल्ली से जम्मू आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही जहाज लैंडिंग करने लगा, उसका एक टायर फट गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे दो टायर और फट गए।
उस समय विमान रनवे के अंतिम पचास मीटर पर था और सामने दीवार थी। इससे पहले की विमान दीवार से टकराता और एक बड़ी दुर्घटना घटित होती। पायलट ने सूझबूझ से विमान को रनवे से नीचे उतार दिया। इससे सभी यात्री सुरक्षित रहे लेकिन टायर फटने से आसपास धुंआ हो गया था। इससे यात्री घबरा गए।
यात्रियों को बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी डोर का सहारा लिया गया। आनन-फानन में उतरे कुछ यात्रियों को चोट भी लगी। घायलों में एक महिला यात्री भी शामिल थी। उन्हें तुरंत एयरपोर्ट स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर देवेंद्र कुमार गौतम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान के टायर फटने के रनवे को नुकसान पहुंचा है। रनवे को क्लीयर किया जा रहा है। फिलहाल सभी उड़ानों को रद्द किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं: