मल्टी पर्पस वर्कस के समर्थन में आरएसपुरा में भी प्रदर्शन
जम्मू : जम्मू कश्मीर मेडिकल एम्पलाईज फडरेशन के आहवान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने आज से तीन दिन की कामछोड़ हड़ताल शुरू कर दी है। स्वास्थ्य कर्मियों ने फीमेल मल्टी पर्पस हैल्थ वर्कस के लंबित वेतन को जल्द जारी करने की मांग की।
एम्पलाईज फड़रेशन आर एस पुरा इकाई के प्रधान आदर्श गुप्ता ने कहा कि सरकार ने 2211 मल्टी पर्पस हैल्थ वर्कर्स को पिछले कई माह से वेतन मुहैया नहीं करवाया है जिससे वे आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। उन्हेंने कहा कि आज 25 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने मल्टी पर्पस हैल्थ वर्कस की सुध लेना लरूरी नहीं समझा ।
कोई टिप्पणी नहीं: