Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

डिग्याना निवासियों ने मनाया संत कबीर दास का 619वां प्रकाशोत्सव


जम्मू : महात्मा बुद्ध, संत कबीर, गुरू रविदास भवन डिग्याना में आज संत कबीर दास का 619वां प्रकाशोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गां से जुड़े लोगों ने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए लंगर का आयोजन भी किया।

लोगों का कहना है कि सभी धर्मों में जितने भी पीर पैगबर हुए हैं उन्होंने लोगों को एक करने के लिए कड़े प्रयास किए। सभी गुरूओं ने लोगों को आपसी भाईचारे को आगे बढ़ाने और मिलजुकर रहने का ही संदेश दिया। लोगों ने कहा कि आज एक ऐसा समय आ गया है कि हमें एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए और गुरूओं द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आपसी भाईचारे का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]