जम्मू-कश्मीर में सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सेना के 13 जवान घायल
सूत्रों के अनुसार इस ट्रक के खाई में गिरने से हुए हादसे में 13 जवानों के घायल होने की खबर है जिनमें से 3 को श्री माता वैष्णों देवी नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा घायल अन्य जवानों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया है।
हादसे के बाद सेना के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे हैं जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से जवानों को रेस्कयू कर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसा कैसे हुआ इस बारे में जांच की जा रही है। अस्पताल में भर्ती जवानों की हालत स्थिर होने की बात कही जा रही है हालांकि अब तक सेना की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं: