कश्मीर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए श्रीनगर रेफर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर गौहर अहमद को वीरवार शाम आतंकियों द्वारा उस वक्त गोली मारी गई जब कि वो अपने घर के पास स्थित एक मैदान में बॉलीबाल खेल रहे थे।
जानकारी के अनुसार इस हमले में घायल गौहर अहमद को गंभीर अवस्था में पहले स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया गया जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें श्रीनगर रेफर किया गया है। इस घटना के बाद इलाके की घेराबंदी करके घटना में शामिल आतंकियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं: