Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

अनंतनाग में आतंकियों ने एसआई की गोली मारकर हत्या की

asi shot dead by militants in anantnag



दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों ने पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने दोपहर में एएसआई अब्दुल रशीद को गोली मारी। 

हमले के साय रशीद अनंतनाग के मेहंदी कदल में तैनात थे और उनके पास कोई हथियार नहीं था। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी के पेट में गोली लगी और उन्हें अनंतनाग के जिला अस्पताल ले जाया गय, जहां से उन्हें विशेष उपचार के लिए बादामीबाग कैंट में सेना के 92 बेस अस्पताल भेज दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]