Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

करीना, सोनम और स्वरा ने शुरू कर दी है 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारियां, देखिये तस्वीरें


करीना, सोनम और स्वरा ने शुरू कर दी है 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारियां, देखिये तस्वीरें

मुंबई। पिछले कई समय से करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फ़िल्म 'वीर दी वेडिंग' बॉलीवुड बाज़ार में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फ़िल्म की घोषणा पिछले साल फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' के रिलीज़ के समय हुई थी जिसमें करीना ने डॉक्टर का किरदार निभाया था। इसके बाद करीना ने अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय किया और अब तैमूर के जन्म के बाद वो फिर से काम पर लग गई हैं। आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू हो गई है।
फ़िल्म की घोषणा के बाद हर कोई करीना, सोनम और स्वरा को साथ देखने के लिए उत्सुक था मगर, करीना की प्रेगनेंसी, सोनम के अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से इस फ़िल्म की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया। मगर, अब सबकुछ तैयार है। करीना फिर से लाइट्स, कैमरा, एक्शन के लिए तैयार हो गई हैं। देखिये इस फ़िल्म के लिए उनके पहले मेकअप सेशन का वीडियो जहां, इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर और सोनम की बहन रिया कपूर भी मौजूद है-

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]