शो बंद करने पर कपिल शर्मा ने चैनल को बोला- थैंक यू, दोस्त चंदन ने भी किया ट्वीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कुछ वक़्त तक नए एपिसोड्स शूट ना करने का फ़ैसला चैनल और कपिल ने मिलकर किया है। चैनल के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ''कपिल के साथ रिश्ते मायने रखते हैं। हम उनके जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना करते हैं। जब वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे, हम फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।''
चैनल ने बताया कि इस वीकेंड से रात 9 बजे द ड्रामा कंपनी प्रसारित किया जाएगा, जबकि द कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड्स दर्शक 8 बजे से देख सकेंगे। बताते चलें कि सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद से ही इस कॉमेडी शो के हालात अच्छे नहीं हैं। सुनील के साथ अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शो छोड़ दिया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही चंदन ने शो फिर ज्वाइन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं: