Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

'शुभ मंगल सावधान' समेत इन 11 फ़िल्मों के सब्जेक्ट बोल्ड हैं, लेकिन इन पर बात करना ज़रूरी


मुंबई। बॉलीवुड फ़िल्में सिर्फ़ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि कई बार कहानियां समाज को आईना दिखाने का काम भी करती हैं। अलग-अलग दौर में ऐसी कहानियां और मुद्दे पर्दे पर आते रहे हैं, जिनको लेकर समाज में एक नकारात्मक सोच या पूर्वाग्रह रहता है। फ़िल्मों के ज़रिए ऐसी सोच पर प्रहार किया जाता रहा है।
आरएस प्रसन्ना निर्देशित फ़िल्म 'शुभ मंगल सावधान' मेल इंफ़र्टिलिटी यानि पुरुषों में नपुंसकता के विषय पर आधारित है। मेल इंफ़र्टिलिटी को समाज में अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता और बीमारी से ज़्यादा इसे कमज़ोरी के तौर पर देखा और समझा जाता है। इसी मुद्दे पर 'शुभ मंगल सावधान' बात करती है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल्स में हैं। फ़िल्म पहली सितंबर को रिलीज़ हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]