Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

कार खाई में गिरी एक की मौत, एक घायल


रामबन जिले में शुक्रवार शाम को एक कार नाले में गिर गई। जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों भाई किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। पुलिस की तरफ से मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार नंबर जेके02एन: 5413 में दो भाई सवार होकर जा रहे थे। जब वह करोल इलाके में पहुंचे तो कार का संतुलन बिगड गया। कार खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को बाहर निकाला। अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर जांच के दौरान डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान मंजूर अहमद पुत्र जान मोह मद निवासी कुंडली के रूप में हुई है। उसके भाई की पहचान मेहराज अहमद के रूप में हुई है। उसका इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]