Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

पुंछ के मुख्य शिक्षा अधिकारी पद से हटाए गए



जम्मू : पुंछ इलाके में मुख्य शिक्षा अधिकारी पद पर तैनात आरिफ इकबाल मलिक को उनके पद से हटा दिया गया है। इसकी वजह उनके खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार मामले में एक जांच है।

बताया जा रहा है कि स्कूल एजुकेशन विभाग के राज्य सचिव फारुख अहमद शाह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसके बाद आरिफ इकबाल मलिक को स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर के ऑफिस में अटैच्ड कर लिया गया है।

वहीं अगले आदेशों तक पुंछ के DIET प्रिंसीपल अब आरिफ इकबाल मलिक के कामकाज को देखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]