ईद के दिन भी घाटी के युवा कर रहे पत्थरबाजी
श्रीनगर : शनिवार को देश भर में ईद-उल-अजहा का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सभी एक दूसरे को बकरीद की बधाई दे रहे हैं लेकिन घाटी में इस मौके पर भी पत्थबाजी जारी है। कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर ईद की नमाज के बाद युवकों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच झडपें हो गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि झड़पों की खबरें श्रीनगर, अनंतनाग और सोपोर से आई हैं। ये झडपें ईद की सामूहिक नमाज पढे जाने के बाद हुईं।
उन्होंने कहा कि यहां ईदगाह पर नमाज पूरी होने के तुरंत बाद युवकों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षा बल यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए तैनात किये गये थे। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने कहा कि इसी तरह की झडपें अनंतनाग में जंगलात मंडी के पास और सोपोर शहर में जामा मस्जिद के पास भी हुई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं: