दूसरी चैधरी चूनी लाल मेमोरियल वाॅलीबाॅल टूर्नामैंट संपन्न
पेयजल के बचाव व सही इस्तेमाल में जनता का सहयोग आवष्यक: चैधरी शाम लाल |
आर.एस.पुरा., 22 फरवरी : पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय चैधरी चूनी लाल की याद में गांव चकरोई में आयोजित दूसरी चुन्नी लाल मेमोरियल वाॅलीबाल टूर्नामैंट का आज समापन हो गया। तीन दिनों तक चलने वाली बाॅलीवाल टूर्नामेंट में क्षेत्र की 28 टीमें हिस्सा लेते हुए बेहतर प्रदर्षन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला फत्तू चक्क क्लब व जंगवाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें फत्तू चक्क की बाॅलीवाल टीम ने अपना जौहर दिखाते हुए 2-0 से टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। कम्यूनिककेषन एंड कपैस्टी डिवेपमैंट यूनिट , ( सीसीडीयू ) डिपार्टमैंट आॅफ पीएचई की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में पीएचई मंत्री चैधरी षाम लाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुये। अपने संबोधन में पीएचई मंत्री चैधरी षाम लाल ने कहा कि आने वाले जीवन में पानी की बचत कैसे करनी होगी, पानी को स्चच्छ कैसे रखना होग, लोगों को पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक करने के उद्देष्य से इस टूर्नामेंट का आयोजन पीएचई विभाग के कम्यूनिककेषन एंड कपैस्टी डिवेलपमैंट यूनिट सीसीडीयू विभाग की ओर करवाया गया है। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम के जरिए पेयजल को साफ सुथरा रखने और उसका सही प्रयोग करने के प्रति भी जागरूक किया गया। मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पानी में यूरिया आदि के मिश्रण होने की बजह से लोगों को तरह तरह की बीमारियां लग रही हैं। सरकार की ओर से तो जनहित में कई प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं, परन्तु लोगांे को भी जागरूक होना होगा और संबंधित विभाग का पानी को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करना होगा। सीसीडीयू डिपार्टमैंट आॅफ पीएचई समय समय पर जागरूक मेले, वर्कशॉप का आयोजन करने के अलावा स्कूलों में तथा आम जनता के पास पहुंच कर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है ताकि लोगांे को पेयजल के प्रति जागरूक किया जा सके। मंत्री ने कहा कि पानी की हरेक बूंद कीमती है और लोगों को इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आने वाले समय में पानी की किल्लत न हो और लोगों का पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। इस मौके पर पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता , निदेषक सीसीडीयू के.के मंगोत्रा, भाजपा नेता स्वर्ण सिंह चिब, भाजपा नेता सतपाल पप्पी, संजीव चैधरी, बीमला भगत, बीडीओ-चकरोई मोहिन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों से अधिकारी भी मौजूद हुये।
कोई टिप्पणी नहीं: