Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

सीमावर्ती लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई सरकारः डा. गुरदीप सिंह सासन



आर.एस.पुरा., 22 फरवरी, (भूपेन्द्र): पाक-गोलीबारी प्रभावित सीमांत लोगों की अकांक्षाओं पर खरा उतरने में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। जब जब भी सीमांत क्षेत्रों में फायरिंग हुई, तब तब सीमावर्ती लोगों के जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। जहां सीमांत बच्चों की शिक्षा  प्रभावित हुई है, वहां सीमांत किसानों का खेतीबाड़ी व पशु पालन जैसे पेशे में काफी नुकसान हुआ है। नैशनल कांफ्रेस ने प्रभावित सीमावर्ती लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक मुहिम चलाई है और आने वाले दिनों में सीमांत लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लडाई लड़ी जाएगी। यह बात जम्मू संभाग से जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेस के प्रांतीय प्रधान डा. गुरदीप सिंह सान ने कहीं। जिला जम्मू से नेशनल कांफ्रेस की महिला विंग से जिला प्रधान दलजीत षर्मा की देखरेख में प्रांतीय प्रधान गुरदीप सिंह सासन ने आज आरएसपुरा सेक्टर के विभिन्न सीमांत गांव बेगा, बेरा, रंगपुर आदि का दौरान किया और बार्डर के साथ लगते गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं का जायजा लिया और उन्हें विश्वाश दिलाया कि नेशनल काफ्रेस सीमांत लोगों की दुखों को समझती है और हमेषा उन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेगी। इस मौके डा. सासन ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को सीमांत इलाकों बेरोजगारों के लिए विषेश भर्ती अभियान चलाने के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को सुरक्षित स्थानों पर पांच-पांच मरले के प्लाट भी मुहैया करवाने चाहिए ताकि गोलीबारी के दिनों में यह लोग अपनी जान बचा सकें। इस मौके पर दलजीत षर्मा ने भी अपने बिचार रखते हुए लोगों को नैषनल की जनहित नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नैषनल कांफ्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने राज्य की गरीब जनता के लिए कई ऐतहासिक कार्य किए हैं। राज्य के लोगों को एक ही रात में जमीनों का मालिक बना दिया और आने वाले दिनों में पार्टी संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राज्य की जनता के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सीमांत लोगों की मांगों की अनदेखी कर रही है परन्तु नैशनल काफ्रंेस की सरकार बनने पर लोगों की लंबित मांग पूरी की जाएंगी। इस मौके पर क्षेत्र की करीब 150 महिलाओं में कंबल भी वितरित किए गए।

1 टिप्पणी:

  1. Mystino - CasinoInJapan
    Mystino is matchpoint a fun online カジノ シークレット casino where you can play for real money. It is owned and operated by Gaming Asia ミスティーノ Limited, licensed and regulated in Curacao.

    जवाब देंहटाएं

Crime Updates

[Crime Updates][stack]