|
बेरहमी से मौत के घाट उतारने पर लोगों में दिखा जनाक्रोष |
आर.एस.पुरा. 19 फरवरी: आरएसपुरा पुलिस ने कसबे से बीते दो दिन पहले लापता हुए युवक के हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने न केवल मृतक के षव बरामद किया, बल्कि इस हत्या में षामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सनद् रहे कि बीते दिनों 17 फरवरी को देर षाम कसबे की वार्ड नंबर एक के निवासी अभय महाजन (18) पुत्र अनिल महाजन जब देर रात अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाना मंे अभय की गुमषुद्धगी की षिकायत दर्ज करवाई। जैसे ही लोगों को अभय महाजन की हत्या की खबर सुनाई दी, उसके उपरांत बड़ी संख्या में लोग उपजिला अस्पताल में बने षव गृह के बाहर पहुंच गए। एसडीपी आरएसपुरा सुरेन्द्र चैधरी व थाना प्रभारी विषनेश भगत की देखरेख में उच्चाधिकारियों के दिषा निर्देष के तहत लापता युवक की तलाष षुरू कर दी, आखिरकार उन्हें कसबे के बाहरी क्षेत्र में एक नाले में एक बोरी में डाला हुए मिला। युवक को बुरी तरह से तेजधार हथियार से मारा गया है। युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारने पर स्थानीय लोगों में आरोपियों के प्रति खासा रोश देखा गया। एसडीपीओ-सुरेन्द्र चैधरी ने बताया कि कसबे के एक युवक को कुछ लोगों ने किडनैप कर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए धारा 302 के तहम मामला दर्ज कर लिया और फिलहाॅल तीन लोगों को पूछताष के लिए हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान धीरज षर्मा उर्फ टिंकू पुत्र सतपाल निवासी वार्ड नंबर-दो आरएसपुरा, नरेष उर्फ नाषू पुत्र बलदेव राज, अंकुर अरोड़श्र पुत्र भूपेन्द्र कुमार के रूप में हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं: