Trending Stories

[Jammu Updates][stack]

कानूनी जागरूकता को लेकर शिविर आयोजित



आर.एस.पुरा.,17 फरवरी,: कसबे के स्काॅस्ट परिसर में शनिवार को जेएंडके स्टेट लीगल सर्विस अथार्रिटी व जिला लीगल सर्विस अथार्रिटी जम्मू द्वारा लोगों की जमीनी स्तर पर कानून के बारे में जागरूक करने लीगल सर्विस कैंप एंड लाॅ फेयर का आयोजन किया गया। आयोजित षिविर में जम्मू हाई कोर्ट  के जस्टिस अली मोहमम्द मागरे, जस्ट्सि एम.के हंजूरा मुख्य रूप से मौजूद थे, जबकि विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी विषेश तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके पर जहां जरूरतमंद लोगों को कानूनी मदद देने के बारे में जानकारी दी गई, वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कीमों के तहत कानूनी मदद हासिल करने संबंधित जानकारी दी । जस्टिस ने बताया कि देष में लीगल सर्विस अथार्रिटी की और से देष भर में हर जिले में कानूनी जागरूकता  जन जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जम्मू कष्मीर में आज पहले कार्यक्रम आरएसपुरा में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रमों में बच्चों को षामिल किया गया है ताकि बच्चों के माध्यम से घर घर तक कानूनी मदद देने के बारे में लोगों में जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि अब हरेक स्कूली में लीगल लिटरेसी क्लब बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को माूलम हो कि हमारे अधिकार क्या हैं, योजनाएं क्या हैं। जब बच्चों को इस संबंध में जानकारी हासिल होगी तो वे उसे अपने घरों में ले जाएंगे। यही हमारा मकसद है कि हर सेक्टर में लीगल सर्विसेस अथार्रिटी तथा स्टेट लीगल सर्विसेस अथार्रिटी के तहत मिलने वाली सहायता एवं की स्कीमों को लोगों को पहुंचाया जाए। इसी तरह  हरेक महीने में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।इसी तरह 24 तारीख को चनैनी उधमपुर में, मार्च माह के प्रथम सप्ताह में राजौरी में भी आयोजित
किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Crime Updates

[Crime Updates][stack]